लालू प्रसाद के लाल तेजप्रताप बोले- मेरे ‘सपने में आए थे राम जी ने कहा- 22 जनवरी को नहीं आएंगे अयोध्या

बिहार देश
Spread the love

पटना। अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने श्री रामलला को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया है। इस बयान पर लोग खूब चुटकी ले रहे हैं।

बता दें कि, अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर (Ram Mandir) में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। साथ ही सियासी बयानबाजी भी जोरों पर है। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap yadav) ने भी बड़ा बयान दिया है।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, 22 जनवरी को राम जी अयोध्या नहीं आएंगे। राम जी मेरे सपने में आए थे। वो बोले हैं ‘ई सब ढोंग कर रहा है, हम उस दिन ऐबे नहीं करेंगे’। तेज प्रताप ने आगे कहा कि जब चुनाव आता है, तो मंदिर आगे आ जाता है। चुनाव खत्म होते ही मंदिर को पूछा नहीं जाता। ये बातें उन्होंने अपने संगठन DSS के स्थापना दिवस समारोह में कहीं।