Jharkhand: बीजेपी की इस महिला विधायक की गाड़ी पर हमला, 13 आरोपी गिरफ्तार

झारखंड
Spread the love

पलामू। झारखंड के पलामू जिले से बड़ी खबर आ रही है। भाजपा विधायक पुष्पा देवी के वाहन पर कथित हमले के सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में छतरपुर थाने में 40 लोगों के खिलाफ पहले ही प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

आरोप है कि बीजेपी विधायक पुष्पा देवी और उनके पति मनोज कुमार भुइयां अपनी कार से कहीं जा रहे थे, उसी समय वाणिज्यिक वाहन चालकों ने उनकी कार पर हमला किया था।

आरोपी हमलावर हिट-एंड-रन घटनाओं से संबंधित हालिया कानून के विरोध में मंगलवार को उदयगढ़ में फोर-लेन सड़क को अवरुद्ध कर प्रदर्शन कर रहे थे।

बीजेपी विधायक के पति मनोज ने इस संबंध में थाने जाकर प्राथमिकी दर्ज करायी और आरोप लगाया कि आंदोलनकारियों ने उनके वाहन पर पथराव किया। इसमें दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गये।

छतरपुर के उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजय कुमार ने मीडिया को बताया कि इस सिलसिले में 40 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसी सिलसिले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।