Jharkhand : शीतलहरी को देखते हुए स्‍कूलों में कक्षा 5 तक पढ़ाई बंद, आदेश जारी

झारखंड
Spread the love

कोडरमा। शीतलहरी को देखते हुए स्‍कूलों में कक्षा 5 तक की पढ़ाई दो दिन बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षक स्‍कूल आएंगे। मध्‍याह्न भोजन भी संचालित होंगे। यह आदेश फिलहाल झारखंड के कोडरमा जिले के लिए है।

जारी आदेश में कोडरमा उपायुक्‍त ने कहा कि भीषण शीतलहरी के प्रकोप को देखते हुए जिले के सरकारी / गैर सरकारी प्रारम्भिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक की पठन-पाठन / शैक्षणिक कार्य 19 जनवरी और 20 जनवरी, 2024 तक 2 दिनों तक स्थगित रहेंगे।

उक्त अवधि में सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर गैर-शैक्षणिक कार्य/कार्यालीय कार्य का निष्पादन करेंगे। साथ ही उक्त अवधि में विद्यालय के पोषक क्षेत्र के बच्चों को पूर्व की भांति मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।