चेन्नई। राम मंदिर ट्रस्ट को ‘हनुमान’ ने 14 लाख रुपये दान दिए। सुनने में यह अटपटा लगेगा, पर यह पूरी तरह सच है। आने वाले दिनों में भी उनकी ओर से और राशि दान दी जाएगी।
दरअसल फिल्म ‘हनुमान’ के निर्देशक प्रशांत वर्मा ने राम मंदिर ट्रस्ट को 14 लाख रुपये का दान दिए हैं। मेगास्टार चिरंजीवी और फिल्म हनुमान की टीम ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए फिल्म ‘हनुमान’ के प्रत्येक टिकट से 5 रुपये दान करने का वादा किया था।
निर्देशक प्रशांत ने कहा, ‘हम तेलुगु लोग या आप कह सकते हैं कि दक्षिण भारतीय, बहुत समर्पित हैं। जब हमारे निर्माता ने राम मंदिर बनने के बारे में सुना, तब इस बात की परवाह किए बिना कि फिल्म बड़ी हिट होगी और पैसा कमाएगी या नहीं, उन्होंने दान करने का फैसला किया। राम मंदिर के प्रत्येक टिकट पर पांच रुपये।’
उन्हें उम्मीद है कि इस कलेक्शन से वे करोड़ों का दान कर सकेंगे। फिल्म रिलीज हो चुकी है। थियेटर में दर्शकों का बहुत ही प्यार फिल्म को मिल रहा है। थियेटर में भीड़ देखी जा रही है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।