- कल रामगढ़ की नावाडीह पंचायत के गोरेहिसरा, सरहउआ व करमा गांव में लगेगा शिविर
पलामू। जिले के विभिन्न अंचलों में रह रहे पीवीटीजी परिवारों को पीएम जनमन कार्यक्रम के तहत विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए पीवीटीजी बहुल गांवों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पांकी के मुक्ता गांव, मनातू के उरुर, छत्तरपुर के कउल, चैनपुर के प्रसाखर, एलियास, रामगढ़ के हूटार गांव व हुसैनाबाद के महुदंड के परिवारों के लिये छतरपुर के काला पहाड़ में शिविर लगाया गया।
हुसैनाबाद के महुदंड में मजबूत मोबाइल नेटवर्क नहीं रहने के कारण ऑनलाइन कार्य नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण कालापहाड़ में यह शिविर लगायी गई। इन शिविरों में पीवीटीजी परिवारों का हेल्थ चेक किया गया। इस दौरान टीबी, सिकल सेल एनीमिया जांच, आयुष्मान भारत कार्ड, एनसीडी स्क्रीनिंग एवं मरीज का इलाज किया गया। ब्लड प्रेशर, सुगर आदि की भी जांच की गयी। नेत्र की विशेष रूप से जांच की गयी।
इसके अतिरिक्त आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जनधन योजना, बैंक खाता, आयुष्मान कार्ड, केसीसी कार्ड, पीएम किसान सामान्य निधि का स्टॉल लगाकर पीवीटीजी परिवारों को लाभान्वित किया गया। साथ ही, उन्हें फ़ूड सप्लीमेंट्स भी दिए गए।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।