BPSC ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, पटना की प्रियांगी मेहता बनीं टॉपर

बिहार देश
Spread the love

पटना। मंगलवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा में कुल 322 उम्मीदवार सफल हुए हैं।

BPSC द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस परीक्षा में पटना की प्रियांगी मेहता (रोल नंबर 529411) ने टॉप किया है, जिसे राजस्व अधिकारी का पद मिला है। वहीं मेरिट लिस्ट में अनुभव दूसरे, प्रेरणा सिंह तीसरे और अंजली जोशी चौथे स्थान पर रहीं। 

बीपीएससी ने बताया कि 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 68th Exam Result) के अंतर्गत मुख्य परीक्षा में सफल घोषित कुल 867 उम्मीदवारों का इंटरव्यू इंटरव्यू 8 से लेकर 15 जनवरी तक चला था।

इंटरव्यू में कुल 817 उम्मीदवार शामिल हुए एवं 50 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इंटरव्यू में अंतिम रूप से 322 का चयन हुआ है। अभी 2 पदों की जानकारी आनी बाकी है। बीपीएससी 68वीं परीक्षा में इस बार लड़कियों ने अपना परचम लहराया है।

टॉप 10 में से टॉप 6 में केवल लड़कियां हैं। टॉप 10 में प्रथम, तीसरे, चौथे, सातवें, आठवें और 10वें स्थान पर लड़कियों का नाम है। इसी प्रकार दूसरे, पांचवें, छठे और नौवें स्थान पर लड़कों का नाम है। 

यहां आपको बता दें कि, परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में नियुक्ति प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों को डीएसपी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर, जेल सुपरिटेंडेंट, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, सब इलेक्शन ऑफिसर आदि पदों पर नियुक्ति मिलेगी।

योग्यता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले जहानाबाद के अनुभव का चयन सब रजिस्ट्रार/ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार के लिए हुआ है। वहीं, तीसरे स्थान पर रहने वाली प्रेरणा सिंह का सेलेक्शन बिहार पुलिस सर्विस (डिप्टी सुप्रींटेंडेंट ऑफ पुलिस) के लिए हुआ है।

टॉपर प्रियांगी मेहता पटना के संदलपुर की रहने वाली हैं। प्रियांगी के पिता मिथिलेश कुमार इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की रिपेयरिंग शॉप चलाते हैं तो मां अर्चना देवी गृहिणी हैं। प्रियांगी मेहता ने सत्यम इंटरनेशनल स्कूल अपनी स्कूलिंग की है और अरविंद महिला कॉलेज से 12वीं तथा बीएचयू से राजनीति विज्ञान में स्नातक है।