स्‍कूल आने से पहले सीटी बजाने की सफलता को लेकर निकाली प्रभातफेरी

झारखंड
Spread the love

पाकुड़। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग ने नई पहल की है। विभागीय निर्देश के आलोक में सभी विद्यालयों में ‘सीटी बजाओ स्कूल बुलाओ’ का अभिनव प्रयोग शुरू किया गया है। इस अभियान को सफल बनाने को लेकर पाकुड़ सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हरिगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार राय के नेतृत्व में शनिवार को बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। जमकर सीटी बजाई।

अचानक सीटी की आवाज से अभिभावकों में कौतूहल देखा गया। अभिभावकों को बताया गया कि सभी बच्चों की उपस्थिति स्कूल में सुनिश्चित करने के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया गया है। जब बच्चे स्कूल आने के क्रम में अपने मुहल्ले में सीटी बजाते हुए विद्यालय आएंगे। साथ ही, जो बच्चे गली में खेल रहे हैं वे विद्यालय आने के लिए प्रेरित होंगे।

प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि यह शिक्षा विभाग की अच्छी पहल साबित होगी। पहले सभी विद्यालयों में घंटी बजाने का निर्देश दिया गया, ताकि आसपास के अभिभावकों को पता चले कि विद्यालय खुला हुआ है। चूंकि घंटी की आवाज का दायरा सीमित है, जबकि पोषक क्षेत्र बहुत बड़ा है। पोषक क्षेत्र के सभी टोलों से नियमित विद्यालय आने वाले दो-दो बच्चों को चिन्हित कर सीटी बजाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जीवन की चुनौतियां का सामना करने के लिए शिक्षा जरूरी है।

मौके पर सहायक अध्यापक मो तफिजूल शेख, हुसनी मुबारक, मुश्ताक अहमद, जयनाल आबेदीन, नसीम अहमद, जमीरुल हक, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मो आलताफ हुसैन, नाजिबुल शेख, बाल सांसद प्रधानमंत्री बिलकिस खातुन, सामनुर खातुन, मासुदा खातुन, रुबा खातुन, हाजिबा खातुन, मो अली, असादुल शेख समेत अन्य बच्चे शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।