सीसीएल की जवाहर नगर कॉलोनी में ‘अमृत पार्क’ का उद्घाटन, जानें खूबी

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची के कांके रोड स्थित सीसीएल की जवाहर नगर आवासीय कॉलोनी में खेल क्षेत्र और ओपन जिम क्षेत्र से सुसज्जित पार्क का उद्घाटन सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी ने 15 जनवरी, 2024 को किया। पार्क का नाम ‘अमृत उद्यान’ रखा गया है। यह जवाहर नगर कॉलोनी के निवासियों और विशेष रूप से बच्चों को आनंद लेने के लिए एक सुंदर स्थान है।

पार्क में ईपीडीएम फ्लोर ट्रैक भी है, जो कर्मियों के मॉर्निंग और इवनिंग वॉक को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह पार्क राजेश मोहन की अध्यक्षता में ईआईसी विवेक कुमार और विद्युत प्रभारी एके पाठक, नगर प्रशासन विभाग द्वारा विकसित किया गया है।

इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) रामबाबू प्रसाद, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्षनाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (यो/परि.) बी साईराम और सीवीओ पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।