नई दिल्ली। हैरान करने वाली खबर पाकिस्तान से आ रही है, भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से अलग होने की अफवाहों के बीच पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है। शोएब मलिक ने शनिवार, 20 जनवरी को अपने विवाह समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।
बताते चलें कि, पिछले कुछ समय से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तलाक की अफवाहों से बाजार गर्म है। दोनों पिछले कुछ समय से अलग भी रह रहे हैं। बुधवार को ही सानिया मिर्जा ने एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की थी, जिससे उनके और शोएब मलिक के तलाक की अफवाहें तेज हो गईं थी। हालांकि अभी तक यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का तलाक हुआ है या नहीं।
उन्होंने लिखा था ‘शादी कठिन है। तलाक कठिन है। अपना कठिन चुनें। मोटापा कठिन है। फिट रहना कठिन है। अपना कठिन चुनें। कर्ज में डूबना कठिन है। आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है। अपना कठिन चुनें। संचार कठिन है। संवाद न करना कठिन है। अपना कठिन चुनें। जिंदगी कभी आसान नहीं होगी। यह हमेशा कठिन रहेगा, लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं। बुद्धिमानी से चुनें।’
पिछले कुछ समय से ऐसी भी अफवाह थी कि शोएब मलिक और सना जावेद एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पिछले साल इस अभिनेत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई देकर कुछ हद तक इस पर मोहर भी लगा दी थी।
सना जावेद ने भी शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर कीं। बता दें कि, सना जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में भी अपना नाम बदलकर सना शोएब मलिक कर लिया है। बता दें, शोएब मलिक की यह तीसरी शादी है। सानिया मिर्जा से शादी करने से पहले उन्होंने 2010 में अपनी पहली पत्नी आयशा सिद्दकी को तलाक दिया था।