रांची। आईबीए जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता सुश्री अमीषा केरकेट्टा को तीन लाख रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। रांची के होटल बीएनआर चाणक्या में आयोजित कार्यक्रम में अमीषा को कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एम नागराजू एवं कोल इंडिया अध्यक्ष पीएम प्रसाद ने सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कोयला सचिव अमृत लाल मीणा वर्चुअल रूप से जुड़े थे।
ज्ञातव्य हो कि झारखंड की बेटी सुश्री अमीषा केरकेट्टा ने आर्मेनिया के येरेवन में आयोजित आईबीए जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2023 के 54 किग्रा वर्ग में अमीषा केरकेट्टा ने रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। यह पहला अवसर है, जब जेएसएसपीएस की किसी बॉक्सर ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश की प्रतिनिधित्व की है। सुश्री केरकेट्टा इस प्रतियोगिता के अलावे कई राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई मेडल जीत चुकी है।
साथ ही कार्यक्रम में झारखंड के खान सचिव अबुबकर सिद्दख पी, उद्योग सचिव जितेन्द्र कुमार सिंह, खान निदेशक अरवा राजकमल, डॉ एए चौहान सहित सीसीएल के सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी, सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार, सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) आर.बी. प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) बी. साईराम, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, सीवीओ पंकज कुमार एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।