रांची। सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड में योजना एवं परियोजना विभाग ने मुख्यालय के प्रकाश सभागार में क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन 16 दिसंबर को किया गया। सीएमपीडीआई से संबंधित कार्यों पर सीसीएल के अधिकारियों में ज्ञान वृद्धि को लेकर कार्यक्रम हुआ। सीसीएल के सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी मुख्य अतिथि थे।
कार्यशाला के लिए चुने गए विभिन्न विषयों के लिए विषय विशेषज्ञ के रूप में सीएमपीडीआई के कंचन सिन्हा, लक्ष्मी दीप, धीरज कुमार चौधरी, उमा शंकर सिंह, एसके दीक्षित और के नवीन वक्ता थे। कार्यशाला में कोयला उत्पादन में सीएमपीडीआई की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में सीसीएल के सभी क्षेत्रों के अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर निदेशक (तकनिकी/संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र एवं निदेशक (तकनिकी/योजना एवं परियोजना) बी साईराम सहित मुख्यालय के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।