रांची। ब्लू-कॉलर रिक्रूटमेन्ट प्लेटफॉर्म और इन्फो एज (इंडिया) लिमिटेड की सब्सिडरी ‘जॉब है” ने प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वी के साथ साझेदारी की है। इसके तहत 50 मिलियन से अधिक उम्मीदवार नौकरियों के बेहतर अवसर पा सकेंगे।
‘जॉब है’ को वी एप पर वी जॉब्स एंड एजुकेशन के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। इससे भारत में नौकरी ढूंढने वाले युवा, अच्छी नौकरियों से जुड़ सकेंगे। वर्तमान में ‘जॉब है’ के पास दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, बैंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, चण्डीगढ़, भोपाल, कोची, पुणे, नागपुर जैसे पहले और दूसरे स्तर के शहरों से लाखों से अधिक लिस्टेड वैकेन्सियां हैं।
‘जॉब है’ 50 से अधिक शहरों में 45 से अधिक कैटेगरीज़ में लाखों स्थानीय नौकरियां उपलब्ध कराता है। इस प्लेटफॉर्म पर विभिन्न जॉब प्रोफाइल रेंज में नौकरियां उपलब्ध हैं। इसमें टेलीकॉलर सेल्स, बिज़नेस डेवलपमेन्ट, बैक ऑफिस, ग्राफिक डिज़ाइनर, डिलीवरी, सिक्योरिटी गार्ड आदि शामिल हैं।
विभिन्न बैकग्राउंड के उम्मीदवारों को सहयोग प्रदान करने के लिए ‘जॉब है डॉट कॉम’ नो कोस्ट सर्विस देता है। यह हिंदी, मराठी, तेलुगु, बंगला, गुजराती जैसी 10 स्थानीय भाषाओं में सुलभ है। यह साझेदारी नौकरी के लिए आवेदन करने के मात्र 2 दिनों के भीतर एम्पलॉयर के साथ इंटरव्यू शेड्यूल करने में मदद करेगी। उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू करने के लिए सीधे रिक्रुटर के साथ बातचीत कर सकेंगे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।