शहीदी सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन भी सजा विशेष दीवान

धर्म/अध्यात्म झारखंड
Spread the love

रांची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा शहीदी सप्ताह के मौके पर आयोजित कीर्तन समागम के दूसरे दिन बुधवार को शाम 8 बजे से विशेष दीवान सजाया गया। विशेष दीवान की शुरुआत हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह एवं साथियों के ‘जिसके सिर ऊपर तू स्वामी सो दुख कैसा पावै …’ शबद गायन से हुई।

विशेष रूप से समागम में पधारे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई गुरबक्श सिंह शांत ने रात ‘वेला आ गया है दादी तों जुदाई दा तुसां आज मुड़ के अउणा नई…’ और ‘इन पुत्रन के शीश पर वार दिये सूत चार चार मुये तो क्या हुआ जीवत कई हजार..’ जैसे कई शबद गायन कर साध संगत को चार साहिबजादों की शहादत के बारे बताया।

सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने चार साहिबजादों की शहादत के बारे में साध संगत को बताया कि शहादत की ऐसी मिसाल दुनिया में और कोई नहीं है। साथ ही, गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा हर वर्ष 21 से 28 दिसंबर तक मनाए जाने वाले शहीदी सप्ताह में किसी भी तरह की खुशी का कार्यक्रम आयोजित नहीं करने की लोगों से अपील की गई है।

श्री अनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुकुम नामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति रात 11 बजे हुई। मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने  किया। मौके पर सत्संग सभा द्वारा श्रद्धालुओं के लिए गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया।

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि शहीदी सप्ताह आयोजन के तहत कल यानी 28 दिसंबर को अंतिम विशेष दीवान शाम 8 बजे से 10.30 बजे तक सजाया जाएगा। समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा।

दीवान में सभा के प्रधान द्वारका दास मुंजाल, सुंदर दास मिढ़ा, अशोक गेरा, चरणजीत मुंजाल, जीवन मिढ़ा, मोहन काठपाल, हरगोविंद सिंह, सुरेश मिढ़ा, वेद प्रकाश मिढ़ा, अमरजीत गिरधर, लक्ष्मण दास मिढ़ा, लक्ष्मण सरदाना, हरीश मिढ़ा, लेखराज अरोड़ा, राजकुमार सुखीजा, इंदर मिढा, रमेश पपनेजा, कवलजीत मिढ़ा, महेश सुखीजा, सुभाष मिढ़ा, हरजीत बेदी, जीतू काठपाल, पाली मुंजाल, राजेंद्र मक्कड़, अनूप गिरधर,बिनोद सुखीजा, लक्ष्मण दास सरदाना, अमरजीत मुंजाल, पवनजीत सिंह, महेन्द अरोड़ा, मोहन लाल अरोड़ा, जीतू अरोड़ा, नीरज गखड़, अश्विनी सुखीजा, सागर थरेजा, राकेश गिरधर मौजूद थे।

इसके अलावा नीरज सरदाना, ईशान काठपाल, कमल अरोड़ा, रमेश तेहरी, हरविंदर सिंह, उमेश मुंजाल, कमल मुंजाल, गुलशन मिढ़ा, रमेश गिरधर, पंकज मिढ़ा, मनीष गिरधर, ज्ञान मादन पोतरा, सूरज झंडई, गौरव मिढ़ा, रौनक ग्रोवर, अमन डावरा, पियूष मिढ़ा, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, रिक्की मिढ़ा, बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, रेशमा गिरधर, बंसी मल्होत्रा, मंजीत कौर, खुशबू मिढ़ा, दुर्गी देवी मिढ़ा, बिमला मिढ़ा, तीर्थी काठपालिया, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, रेशमा गिरधर, ममता सरदाना, मीना गिरधर, श्वेता मुंजाल, उषा झंडई, नीतू किंगर, ममता थरेजा, कंचन सुखीजा, सुषमा गिरधर, उषा झंडई, गरिमा पपनेजा, गूंज काठपाल समेत अन्य श्रद्धालु भी शामिल हुए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।