- हज़ारीबाग के डाक अधीक्षक पहुंचे रजरप्पा, विभाग के लोगों के साथ की बैठक
प्रिंस वर्मा
रजरप्पा। झारखंड में स्थित डाकघरों में 20 दिसंबर को आरपीएलआई मेला लगेगा। इसमें लोगों को बीमा का लाभ मिलेगा। मेला के आयोजन को लेकर रामगढ़ के रजरप्पा उप डाकघर में मंगलवार को डाक विभाग की अहम बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से हज़ारीबाग के डाक अधीक्षक आशुतोष सिन्हा, रामगढ़ पूर्वी के डाक निरीक्षक आशीष पांडेय और रामगढ़ के सहायक डाक अधीक्षक नवीन अग्रवाल मौजूद थे।
मौके पर डाक अधीक्षक ने कर्मचारियों को ईमानदारी से काम करने और बीमा योजना के लाभ का प्रचार करने के लिए कहा। डाक अधीक्षक ने कहा कि अपने कमांड एरिया में रहने वाले लोगों को ग्रामीण डाक जीवन बीमा की जानकारी दें। उन्होंने सभी के लिए बीमा कवर के महत्व को रेखांकित किया। ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन के लिए डाक विभाग के प्रयासों पर प्रकाश डाला।
डाक अधीक्षक ने आगे कहा कि ग्रामीण डाक बीमा योजना के तहत बीमाधारक को कम प्रीमियम मे सबसे अधिक बोनस प्राप्त होता है। इस योजना के लिए सरकारी कर्मी के अलावे कांट्रेक्ट कर्मी, लॉ ग्रेजुएट, एमबीबीएस, मैनेजमेंट या कोई भी ग्रेजुएट इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए स्थानीय डाकघर पहुंच कर अप्लाई कर सकते है।
ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी के अनुसार बीमाकर्ता को प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 60 रुपये और अधिकतम 1000 रुपये बोनस मिलता है। इस योजना के तहत 20 वर्ष के बीमाधारक सालाना 2096 रुपये का बीमा कराता है, तो बोनस के रूप में 2 लाख 8 हजार रुपया, जबकि मैच्योरिटी के बाद उसे 3 लाख 8 हजार रुपया प्रीमियम के तौर पर मिलेगा।
मौके पर रजरप्पा उप डाक घर के पोस्टमास्टर पवन कुमार, कृपेश कुमार सिंह, आलोक कुमार मिश्रा, संजय कुमार, बाबू लाल महतो, सुनीता देवी, मानसी भट्टाचार्य, सीता राम केसरी, दिलीप कुमार, सीता राम महतो भी मौजूद थे।
डाक अधीक्षक ने बताया कि 20 दिसंबर को डाक विभाग के द्वारा पूरे झारखंड में आरपीएलआई मेला का आयोजन किया जाएगा। मेला के माध्यम से लोगो को ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे जानकारी दी जाएगी। बीमा भी किया जाएगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।