मध्य प्रदेश। बुधवार 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश में ‘नई सरकार’ का शपथ ग्रहण हो गया। बीजेपी के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ग्रहण की।
वहीं राजेन्द्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। एमपी के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शपथ ग्रहण करवाई है। इसके पहले मोहन यादव अपने घर से निकलकर मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मोहन यादव ने कहा कि बाबा महाकाल के आशीर्वाद से ही सीएम बनने का सौभाग्य मिला है। राज्य में पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार और विकास करेगी।
मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।
शपथ ग्रहण समारोह में मोहन यादव के गृहनगर उज्जैन से भी कई लोग पहुंचे थे। जो वहां नहीं पहुंच सके, उन्होंने अपने टीवी पर शपथ ग्रहण का लाइव प्रसारण देखा।