शिक्षकों से मंत्री ने कहा, नववर्ष में मिलेगा अंतर जिला स्थानांतरण का तोहफा

झारखंड
Spread the love

देवघर। अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग को लेकर एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय ने खेल सह पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन से मधुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। संघ की तरफ से सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर मंत्री बधाई दी।

राय ने मंत्री को बताया कि अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर 27 दिसंबर को राज्य स्तरीय बैठक होने वाली थी। बैठक नहीं होने से शिक्षक-शिक्षिकाओं में मायूसी छा गई है। निकट भविष्य में लोकसभा चुनाव भी है। ऐसे में अगर जल्द अंतर जिला स्थानांतरण की कार्रवाई नहीं होती है तो यह मामला फिर से लटक सकता है।

इसपर मंत्री ने कहा कि सरकार की चौथी वर्षगांठ की तैयारी के कारण बैठक नहीं हो पाई। सरकार युद्धस्तर पर जन कल्याण का काम कर रही है। आदिवासी और दलितों को 50 वर्ष से ही पेंशन देने जा रही है। सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की गई है। नववर्ष में अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। पहले फेज में बहुत से शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने अपने जिलों में पहुंच जाएंगे। हेमंत सरकार काम करती है। सभी की सुनती है।

मौके पर राजीव राय, राजेन्द्र प्रसाद राय, सोएब हसन समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।