एसडीओ को बताकर पानी सप्‍लाई की बंद, बड़ी आबादी प्रभावित, जानें क्‍या है मामला

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित सूचना देकर कर्मियों ने पानी की सप्‍लाई बंद कर दी। पानी बंद होने से इस गर्मी में बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है। त्राहिमाम मच गया है। लोग पानी की तलाश में भटक रहे हैं।

यह मामला बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड की हजारी पंचायत स्थित हजारी पेयजल आपूर्ति योजना से जुड़ा है। यहां के कर्मियों ने नो पेमेंट नो वर्क के तहत कार्य बहिष्‍कार कर दिया। इससे हजारों घरों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

हजारी पंचायत के खुदगड़ा स्थित पेयजल आपूर्ति योजना के तहत वाटसन कमेटी द्वारा पानी सप्लाई करने वाले कर्मियों को लगभग 30 माह से वेतन नहीं दिया गया है। इससे नाराज कर्मियों ने अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित सूचना देकर पानी सप्लाई बंद कर दी। सप्लाई बंद होने से हजारी पंचायत के खुदगड़ा हजारी पटवा बस्ती सहित आसपास के कई गांव और टोला में पानी की घोर किल्लत उत्पन्न हो गई है।

इस संबंध कार्यरत कर्मी मंटू यादव, नागेश्वर यादव, शिबू प्रजापति, कैलाश यादव आदि ने बताया कि लगभग 2 वर्ष से सिर्फ आश्वासन मिला है, वेतन नहीं। इसके कारण परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है। मजबूर होकर हम लोगों ने नो पैमेंट-नो वर्क करने का निर्णय लिया।

जल सहिया बेबी कुमारी और अनु देवी ने बताया कि कलेक्शन में थोड़ी परेशानी हो रही है। काफी पैसा ग्राहकों के पास बकाया है। इसके कारण कर्मियों को वेतन देने में परेशानी आ रही है। जल्दी कंजूमर से पैसा वसूल कर मामले का निपटारा कर लिया जाएगा। वही इस संबंध में हजारी पंचायत के मुखिया चंद्रदीप पासवान ने कुछ भी बोलने से इनकार किया।