टेक ऑफ करते ही फ्लाइट में लगी भीषण आगः सांसद समेत 4 लोग जिंदा जले, मचा हड़कंप

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। बड़ी और दुखद खबर दक्षिण अमेरिकी देश पैराग्वे से आई है, जहां एक भयंकर विमान हादसा हो गया है। इसमें पैराग्वे में सत्ताधारी दल कोलोराडो पार्टी के सांसद वाल्टर हार्म्स और उनकी टीम के तीन सदस्यों की मौत हो गई है।

रिपोर्ट्स की मानें, तो टेक ऑफ करने के कुछ ही देर बाद विमान में आग लग गई और प्लेन दुर्घटना का शिकार हो गया। स्थानीय पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह विमान असंसियन से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस हादसे में कोलाराडो पार्टी के सांसद और उनकी टीम के तीन सदस्य मारे गए हैं। पैराग्वे के उप राष्ट्रपति पेड्रो एलियाना ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। प्रेसीडेंट ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे अपने सहकर्मी और मित्र वाल्टर हार्म्स के निधन की दुखद सूचना मिली है।

प्रेसीडेंट ने दुर्घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह प्लेन एक खेत में जलता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस का मानना है कि टेक ऑफ करने के बाद विमान किसी पेड़ से टकरा गया, जिसकी वजह से इसमें आग लग गई।