एमएसीपी संघर्ष मोर्चा का 19 दिसंबर को विधानसभा के समक्ष धरना, बनी रणनीति

झारखंड
Spread the love

रांची। एमएसीपी संघर्ष मोर्चा के सदस्‍य विधानसभा के समक्ष 19 दिसंबर, 2023 को 11 बजे से एक दिवसीय धरना देंगे। इसकी तैयारी की समीक्षा को लेकर 16 दिसंबर को रांची के अरगोड़ा स्थित कैंप कार्यालय में बैठक हुई। इसमें तीनों संवर्ग के शिक्षक प्रतिनिधि अमीन अहमद, गंगा प्रसाद यादव, नरेंद्र कुमार यादव, आशुतोष कुमार, विजय कुमार सिंह, अरुण कुमार दास सहित कई शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक अमरनाथ झा ने की।

मौके पर सदस्‍यों ने कहा कि प्राथमिक एवं माध्यमिक के शिक्षकों की 1993 से ही प्रोन्नति लंबित है। प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 1993 एवं माध्यमिक शिक्षक नियमावली 1994 में अनेक किंतु-परन्तु रहने के कारण कठिनाई हो रही है। इसे देखते हुए पूर्ववर्ती राज्य बिहार ने क्रमशः 2011 में प्रारंभिक एवं माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ दिया है।

झारखंड में भी विधायक नलिल सोरेन ने 2022 में यह प्रश्न उठाया तो विभाग ने स्वीकारा कि राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक भी राज्यकर्मी हैं। इसी जबाब को आधार बनाकर गत विधानसभा में विधायक सीपी सिंह, बिनोद सिंह एवं अमित मंडल ने ध्यानाकर्षण प्रश्न उठाया। इसकी सुनवाई ध्यानाकर्षण समिति में हुई।

समिति के सभापति विधायक डॉ सरफराज अहमद हैं। समिति के साथ विभाग की दो बैठकें हुई, परन्तु बिभाग द्वारा अनावश्यक अड़गा लगाया जा रहा है। शिक्षकों की वर्षों से लंबित समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए एक दिवसीय सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया गया है।

अपने संवर्ग के शिक्षकों को धरना में भाग लेने के लिए अपीलकर्ता संघीय अधिकारी बनाए गए। प्राथमिक संवर्ग से अमीन अहमद, अरुण कुमार दास, आशुतोष कुमार, बिजय बहादुर सिंह, मंगेलेश्वर उरांव, कन्हैया ठाकुर, अब्दुल माजिद, साबिर अहमद, सुमेश कुमार मिश्रा, एनामुल हक़, मुफीद आलम, कमलेश अग्रवाल, अंजय अग्रवाल, मो नसीमुद्दीन, शमशेर आलम, गौतम बैरागी, दिलीप राय, मक़सूद जफर हादी, मो फखरुद्दीन, रमापति पांडेय।

माध्यमिक संवर्ग से गंगा प्रसाद यादव, अनिल कुमार, विजय कुमार ओझा, नरेंद्र कुमार यादव, बैद्यनाथ सिंह, छवि हेम्ब्रम, राजेन्द्र प्रसाद, जय होरो, निवास रजक, अजय कुमार, मुकुंद प्रधान एवं धनन्जय कुमार।

+2 संवर्ग से योगेंद्र ठाकुर, डॉ सुधांशु कुमार सिंह, डॉ रमन कुमार झा, अनिल कुमार नेतालियन, संतोष कुमार महतो, मुकेश कुमार भदानी, अंकेश अनुपम श्रीवास्तव एवं अक्षय दुबे।

ये निर्णय लिये गये

  • 18 दिसंबर को राज्य के सभी विधायकों को धरना स्थल पर आने के लिए आग्रह पत्र दि‍या जाय।
  • राज्य के तीनों संवर्ग प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की जाय।
  • धरना स्थल की तैयारी के लिए व्यवस्था प्रभारी बनाये गये।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।