विवेक चौबे
गढ़वा। गढ़वा के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिगावां में आयोजित स्वर्गीय राम प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। मुकाबले में मोरबे झारखंड की टीम ने तिलोखर बिहार की टीम को 43 रनों से पराजित किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी सह राजद के प्रदेश महासचिव नरेश प्रसाद सिंह ने विजेता टीम को विनर ट्रॉफी एवं नकद 15000 और उपविजेता टीम को रनर ट्रॉफी एवं 8000 नकद का पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि यदि वन विभाग को आपत्ति नहीं हो एवं विवाद रहित जमीन मिले तो कांडी, बरडीहा एवं मझिआंव प्रखंड के तमाम जरूरत वाले गांवों में अपनी निजी राशि से उनके मिशन जन कल्याण के तहत बेहतर खेल मैदानों का निर्माण करा देंगे। जहां भी सड़क की जरूरत हो और जमीन विवाद रहित हो तो उनसे संपर्क करें।
मौके पर कांडी के प्रखंड प्रमुख पिंकू पांडेय, 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष विकास उपाध्याय, उप प्रमुख नारायण यादव, कांडी दक्षिणी की जिला परिषद सदस्य नेहा कुमारी एवं उत्तरी जिला परिषद के प्रतिनिधि दिनेश कुमार, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष विपुल सिंह, सतबहिनी विकास समिति के सचिव मुरलीधर मिश्र, नंदलाल दुबे, प्रमोद उपाध्याय, पूर्व जिला परिषद सदस्य हसन रजवार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।