रांची (Jharkhand)। झारखंड के सरकारी स्कूलों का 2 जनवरी से दल भ्रमण करेगा। इस दौरान कई बिंदुओं पर दल के सदस्य अनुश्रवण करेंगे। इसके लिए दल गठित कर जिम्मेवारी तय कर दी गई है। दलों को जिला भी आवंटित कर दिए गए हैं। इसका आदेश झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी ने जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत समग्र शिक्षा के वार्षिक बजट एवं कार्ययोजना (2024-25) के निर्माण के क्रम में आउट ऑफ स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों की पहचान के लिए शिशु पंजी अद्यतन कार्य पूरे राज्य में किया जा रहा है। निर्गत आदेश के अनुसार 22 नवंबर से 31 दिसंबर, 2023 तक प्रारंभिक कक्षाओं के साथ संचालित सभी सरकारी/ सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालयों के शिक्षकों के माध्यम से शिशु पंजी अद्यतीकरण कार्य किया जाना है। इससे संबंधित समेकित प्रतिवेदन सी.आर.सी. कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना है।
इसी तरह राज्य में आउट ऑफ स्कूल एवं ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय में वापस लाने के लिए प्रयास कार्यक्रम विद्यालयों में संचालित है। शिशु पंजी अद्यतन कार्य एवं प्रयास कार्यक्रम का राज्य स्तर से अनुश्रवण करने के लिए निम्नांकित कर्मियों का दल गठित किया जाता है। निर्देश दिया जाता है कि दल के सामने अंकित जिला का भ्रमण 2 जनवरी से 7 जनवरी, 2024 तक के भीतर 1 से 2 दिन भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक दल कम से कम 8 से 10 विद्यालय का भ्रमण करेंगे।
जिला भ्रमण करने वाले भ्रमण दल के सदस्य शिशु पंजी अद्यतन कार्य से संबंधित अनुश्रवण इस पत्र के साथ उपलब्ध कराए जा रहे विद्यालय स्तर अनुश्रवण प्रपत्र के अनुसार करेंगे। विद्यालय स्तर पर भ्रमण के साथ-साथ उक्त दल के सदस्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर/ सी.आर.पी। बी.आर.पी. द्वारा इस संबंध में किए जा रहे कार्य का भी अनुश्रवण करेंगे।
विद्यालय/ प्रखंड भ्रमण के उपरांत संबंधित पदाधिकारी जिला के DSE और DEO से आवश्यक विचार विमर्श कर उन्हें शिशु पंजी अद्यतन की वस्तुस्थिति एवं प्रयास कार्यक्रम के क्रियान्वयन से संबंधित तथ्यों से अवगत करायेंगे।
ये हैं जिलावार दल



खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।