पलामू। भ्रष्टाचार पर प्रहार, रिश्वतखोर गिरफ्तार। जी हां, सोमवार को पलामू के डालटनगंज मुख्य डाकघर में सीबीआई ने छापेमारी की। इस दौरान वहां कार्यरत पोस्टल असिस्टेंट को गिरफ्तार किया। सीबीआई ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
गिरफ्तार कर्मी संजय मुख्य डाकघर में पोस्टल असिस्टेंट के रूप में कार्यरत है। सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने छापेमारी कर पोस्टल असिस्टेंट को गिरफ्तार किया है। मुख्य डाकघर के कार्यालय में ही सीबीआई की टीम पोस्टल असिस्टेंट से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही सीबीआई की टीम पूरे मामले का खुलासा करेगी।
बताते चलें कि, पोस्टल असिस्टेंट के खिलाफ किसी ने घूस लेने का आरोप लगाते हुए सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट से शिकायत की थी। शिकायत के बाद सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने सोमवार की शाम डालटनगंज मुख्य डाकघर में छापेमारी की और घूस लेते हुए रंगे हाथ पोस्टल असिस्टेंट को गिरफ्तार किया है।
खबर लिखे जाने तक सीबीआई की टीम मुख्य डाकघर में जमी हुई थी। पलामू में एक लंबे समय के बाद सेंट्रल के विभागों में सीबीआई के छापेमारी हुई है और घूस लेते हुए किसी कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पोस्टल असिस्टेंट पलामू में लंबे समय से तैनात था और कई कार्यों को देख रहा था। सीबीआई की छापेमारी में आधा दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टल असिस्टेंट जीडीएस नियुक्ति के लिए 25 हजार रुपए घूस मांग रहा था। शिकायतकर्ता 15 हजार रुपए दे रहा था। सीबीआई ने 15 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।