पढ़ाई करने लंदन गया था भारतीय युवक, टेम्स नदी में मिली लाश, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। दुखद खबर लंदन से आई है। वहां हायर स्टडी के लिए भारतीय युवक गया था। अब टेम्स नदी में उसकी लाश मिली है, जिससे सनसनी फैल गयी है। बता दें कि, बीते 17 नवंबर को भारतीय मूल के छात्र मितकुमार पटेल के मिसिंग होने की खबर मिली थी। अब इस स्टेूडेंट की लाश लंदन के टेम्स नदी में पाई गई है।

यह छात्र अपनी पढ़ाई के लिए सितंबर 2023 में यूके पहुंचा था। लंदन की मेट्रो पोलिटन पुलिस ने स्टूडेंट का शव 21 नवंबर को पूर्वी लंदन के वार्फ एरिया में पाया था, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने यह भी कहा कि इस मौत में कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आ रहा है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि मितकुमार के रिलेटिव पार्थ पटेल ने छात्र की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन चंदा जुटाना शुरू किया था, ताकि उसकी हायर स्टडी पूरी की जा सके। पार्थ पटेल ने करीब 4500 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड का चंदा इकट्ठा भी कर लिया था। चंदा जुटाने के दौरान ही यह बताया गया कि मितकुमार पटेल यहां हायर स्टडीज के लिए सितंबर 2023 में आया।

बताया गया कि मितकुमार एक छोटे से गांव के किसान परिवार का लड़का है, जो कि नवंबर महीने से मिसिंग है। वहीं पुलिस ने 21 नवंबर को मितकुमार पटेल का शव बरामद कर लिया। स्टूडेंट्स ने कहा कि वे चंदा उतारकर गरीब परिवार की मदद करना चाहते हैं।

मितकुमार के लिए चंदा उतारने वाले रिलेटिव्स ने कहा कि जो भी पैसा इकट्ठा किया जाएगा, उसे सुरक्षित भारत में उनकी फैमिली को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। स्थानीय मीडिया के अनुसार इस युवक ने शेफील्ड हलम यूनिवर्सिटी से डिग्री कोर्स स्टार्ट किया था।

साथ ही यह अमेजन में पार्ट टाइम जॉब भी करता था। जब वह एक दिन लंदन के अपने घर नहीं पहुंचा, तो जान-पहचान वालों को चिंता होने लगी। इसके बाद परिचितों ने युवक की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस को युवक का शव मिला।