‘इश्क जैसा कुछ’ में दिख रही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की केमिस्‍ट्री, यहां देखें

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। फिल्‍म फाइटर का ‘इश्‍क जैसा कुछ’ का गाना रिलीज हो गया है। इसमें गाने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की बेहतरीन केमिस्ट्री दिख रही है। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद फैंस के लिए ‘फाइटर’ लेकर आ रहे हैं।

आनंद काफी समय से सोशल मीडिया पर फैंस को ‘फाइटर’ की रिलीज के बारे में बता रहे थे। फ़िल्म के पहले गाने ‘शेर खुल गए’ की सफलता के बाद यह गाना एक विजुअल ट्रीट है, जो ऋतिक-दीपिका की ऑन-स्क्रीन कपल के बीच शानदार केमिस्ट्री को दर्शाता है। पहले जारी किए गए एसेट ने न केवल हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स का हिंट दिया है, बल्कि फाइटर की दुनिया से सभी का परिचय भी कराया।

‘इश्क जैसा कुछ’ कैची लिरिक्स, बेहतरीन विजुअल और फुट-टैपिंग बीट्स के सही मिश्रण के साथ गेम-चेंजर बनने के लिए तैयार है। जैसा कि फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ‘इश्क जैसा कुछ’ सही मायनों में फाइटर फीवर को बरकरार रखेगा।

फिल्‍म ‘फाइटर’ को मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म 25 जनवरी, 2024 को थिएट्रिकल रिलीज के लिए निर्धारित है। फाइटर अपनी मनोरंजक कहानी, एक्शन सीन्स और शानदार प्रदर्शन के साथ एक्शन जॉनर को फिर से परिभाषित करने का वादा करती है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।