नई दिल्ली। अच्छी जॉब की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से जॉब का शानदार मौका दिया जा रहा है। यूनिवर्सिटी ने जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट (JAT) और स्टेनोग्राफर पदों (IGNOU Recruitment 2023) के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए फिलवक्त, एप्लीकेशन प्रक्रिया चल रही है।
हालांकि, यह कल यानी कि 21 दिसंबर, 2023 को समाप्त हो जाएगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर दें।
102 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां
इग्नू यूनिवर्सिटी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 102 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से 50 पद जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट (JAT) पद के लिए हैं और 52 रिक्तियां स्टेनोग्राफर के पद के लिए हैं।
इसके अलावा, ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स को पत्र में सुधार करने का मौका मिलेगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक का समय दिया जाएगा।
भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित (यूआर) और ओबीसी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, महिला और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये देने होंगे।
यहां ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
इग्नू स्टेनोग्राफर भर्ती समेत अन्य पदों पर भर्ती करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, अब अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘इग्नू भर्ती 2023 अधिसूचना’। अब यह आपको आवेदन पत्र पर पुनः निर्देशित करेगा।
इसके बाद, अपना विवरण जैसे नाम, पिता का नाम और अन्य विवरण दर्ज करें। अब दस्तावेज़ अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।