सुकमा में सुरक्षाबलों और  नक्सलियों में मुठभेड़ जारी, अबतक 4 नक्सली ढेर

अन्य राज्य देश
Spread the love

छत्तीसगढ़। इस समय नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। सुकमा जिले में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठेभड़ हो रही है। जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में अबतक 4 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।

मुठभेड़ काफी देर से जारी है। ये मुठभेड़ सुकमा के गोगुंडा इलाके में हो रही है। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग जारी है। सुरक्षाबलों की फायरिंग में 4 नक्सली ढेर हो गए हैं, जबकि कुछ घायल भी बताए जा रहे हैं। वहीं सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

यह एक जॉइंट ऑपरेशन है, जो सुकमा डीआरजी, दंतेवाड़ा डीआरजी, सीआरपीएफ द्वितीय बटालियन और सीआरपीएफ 111 बटालियन ने मिलकर चलाया। यहां सुरक्षाबल अपनी रूटीन पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें नक्सलियों के यहां होने की जानकारी मिली। इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। 

सुकमा के एसपी किरण चव्वाण और सीआरपीएफ डीआईजी एरविंद राय ने बताया कि वो मुठभेड़ पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं सुरक्षाबल नक्सलियों को घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं।