मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 10 नवजात बच्चों की मौत, मचा हड़कंप, जांच के आदेश

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। दुखद खबर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से आई है, जहां 10 नवजात बच्चों की मौतों ने सबको गुस्से से भर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो पिछले 24 घंटे के भीतर मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में करीब 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है।

इस घटना ने न सिर्फ परिजनों को, बल्कि हॉस्पिटल अथॉरिटीज को भी झकझोर कर रख दिया है।  हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि अचानक ही मरीजों की बढ़ी संख्या ने हॉस्पिटल पर दबाव बढ़ा दिया है। इसी वजह से नवजात बच्चों की मौत की घटनाएं सामने आई हैं। मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया है। परिजनों से लेकर आम जनता तक इस हादसे से गुस्से में है। हॉस्पिटल को दोषी मान रहे हैं।

इधर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के प्रिसिंपल ने कहा कि जांगीपुर सब डिविजन हॉस्पिटल में पीडब्ल्यूडी का काम चल रहा है। इसलिए वहां के मरीजों को भी यहां शिफ्ट कर दिया गया है। इस वजह से अचानक ही मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई। जिन शिशुओं को वहां से यहां पर शिफ्ट किया गया था, वे पहले से ही अंडर वेट थे। हमने पूरी कोशिश की, लेकिन इसे रोक नहीं पाए।

मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कहा कि जांगीपुर हॉस्पिटल से सभी शिशुओं को इस हॉस्पिटल में शिफ्ट करने में करीब 5 से 6 घंटे का वक्त लग गया, जिसकी वजह से शिशुओं को सही समय पर ट्रीटमेंट नहीं मिल पाया। फिलहाल हमने इस घटना की जांच के लिए टीम तैयार की है और इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी।

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी जताई है। वहीं स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी स्टेटमेंट जारी करके मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए सभी तरह के आवश्यक कदम उठाए जाएं।