कोलकाता। कोल इंडिया (Coal India) प्रबंधन ने बड़े पैमाने पर अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। ये विभिन्न संवर्ग के हैं। इन अफसरों को एक कंपनी से दूसरी कंपनी भेजा गया है। सभी का तबादला अनुरोध के आधार पर किया गया है।
इन अफसरों का ट्रांसफर
- सीनियर ऑफिसर (सर्वे) बीआर चौधरी का तबादला एमसीएल से ईसीएल किया गया है।
- डिप्टी मैनेजर (ईएंडएम) सुश्री आरएस अंजली को एसईसीएल से डब्ल्यूसीएल भेजा गया है।
- असिस्टेंट मैनेजर (पर्सनल) भारतेंदु कुमार तिवारी को ईसीएल से एनसीएल भेजा गया है।
- चीफ मैनेजर (ईएंडटी) चंचल कर्माकर का डब्ल्यूसीएल से ईसीएल तबादला किया गया है।
- चीफ मैनेजर (माइनिंग) जी अनिल को एसईसीएल से डब्ल्यूसीएल भेजा गया है।
- चीफ मैनेजर (पर्सनल) मनीष मिश्रा का तबादला ईसीएल से बीसीसीएल भेजा गया है।
- असिस्टेंट मैनेजर (सचिव) चेतन प्रसाद तिवारी को एनसीएल से एसईसीएल भेजा गया है।
- डिप्टी मैनेजर (ईएंडएम) सोबित विनायक को एसईसीएल से एनसीएल भेजा गया है।
- असिस्टेंट मैनेजर (उत्खनन) एस मित्तल को सीएमपीडीआई से कोल इंडिया मुख्यालय भेजा गया है।
- असिस्टेंट मैनेजर (पर्यावरण) चिराग चोपड़ा को ईसीएल से बीसीसीएल भेजा गया है।
- सीनियर मैनेजर (पर्सनल) अनिल कुमार दाहत को एसईसीएल से डब्ल्यूसीएल भेजा गया है।
इनका भी तबादला

यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।