सीसीएल अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता : ढोरी क्षेत्र ओवरऑल विजेता

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल मुख्यालय के निर्देशन पर बोकारो के कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में दो दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन 19 दिसंबर को क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने किया। समापन 20 दिसंबर की देर रात पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। प्रतियोगिता का ओवरऑल विजेता ढोरी क्षेत्र और उप विजेता कथारा क्षेत्र रहा|

इस दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सीसीएल मुख्यालय सहित कथारा, ढोरी, बी एंड के, सीएआरएस बरकाकाना, चरही (हजारीबाग), एनके, पिपरवार तथा रजरप्पा क्षेत्र के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

विजेता प्रतिभागियों को क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता, महाप्रबंधक (उत्खनन) जेएस पैकरा, सीसीएल मुख्यालय के मुख्य खेल प्रबंधक आदिल हुसैन, कथारा क्षेत्र के एसओपी जयंत कुमार ने पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल मुख्यालय के वेलफेयर विभाग की मुख्य प्रबंधक श्रीमती केया मुखर्जी, प्रबंधक (खेल) आदिल हुसैन, विशिष्ट अतिथि क्षेत्र के जीएम डीके गुप्ता उपस्थित थे। निर्णायक मंडली में भारतीय संस्कृति कला (बोकारो) के राकेश रंजन एवं सुजित्रा मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई।

इस अवसर पर ट्रेड यूनियन नेता दिलीप कुमार, रामेश्वर कुमार मंडल, राजू स्वामी, नेजाम अंसारी, समशुल हक, बाल गोविन्द मंडल, सीसीएल मुख्यालय के मुख्य प्रबंधक विधिक विजय कुमार, कथारा क्षेत्र के एसओपी जयंत कुमार, बीएंडके क्षेत्र के एसओपी राजीव कुमार, एएफएम जी चौबे, ढोरी के एसओपी प्रतुल कुमार, नोडल अधिकारी चंदन कुमार, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान आदि उपस्थित थे|

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।