Bihar: पटना में महिला सिपाही को बेखौफ बदमाशों ने मारी गोली, जानें पूरा मामला

अपराध देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में अपराधियों का हौसला बुलंद है। इसका अंदाजा आप इस घटना से लगा सकते हैं। पटना में बदमाशों ने महिला सिपाही को गोली मार दी। घटना पाटलीपुत्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेपी गंगा पथ की है। जहां रात में एक महिला सिपाही को किसी अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।

बताया जा रहा है कि महिला सिपाही पम्मी खातून और एक महिला दारोगा मरीन ड्राइव पर फोटोग्राफी कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की और महिला सिपाही को गोली मार दी।

पटना पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल पम्मी खातून को संदिग्ध परिस्थिति में बायें हाथ में गोली लग गयी। यह घटना बुधवार की रात करीब दस बजे पाटलिपुत्र थाने के एलसीटी घाट के समीप घटित हुई। उनके साथ पूर्णिया में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर शबाना आजमी भी थीं।

पम्मी खातून 2018 बैच की कांस्टेबल हैं और शबाना आजमी भी उसी बैच की हैं, लेकिन अभी प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर के पद पर हैं। पम्मी खातून मंदिरी में रहती हैं और शबाना भी उनके ही घर में रूकी हुई थीं। उन्हें किन स्थिति में गोली लगी, इस संबंध में जांच की जा रही है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है।

डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि ये दोनों एलसीटी घाट पर थीं। इस दौरान पम्मी खातून वीडियो बना रही थीं और किसी ने गोली मार दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है, जांच की जा रही है।

इधर, सूत्रों के अनुसार आपसी किसी मामले में ही उनके हाथ में गोली लगी है। हालांकि पुलिस हर बिंदू पर अपनी जांच कर रही है।

बताते चलें कि, बेगूसराय में शराब के सप्लायरों ने एक पुलिस अधिकारी की हत्या गाड़ी से रौंदकर कर दी थी। यह मामला अभी थमा नहीं है कि अब महिला पुलिसकर्मी पर गोलीबारी का मामला गरमा गया है। वहीं जख्मी महिला सिपाही का कहना है कि उसे टारगेट बनाकर फायर किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।