कोयला तस्‍करों के खिलाड़ बड़ी कार्रवाई, पकड़े गए 100 ट्रक

झारखंड
Spread the love

धनबाद। कोयला तस्करों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध कोयला लदे 100 ट्रकों को पकड़ा गया है। इस कार्रवाई के बाद कोयला तस्‍करों में हड़कंप है।

धनबाद को कोयला नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां कोयला की तस्‍करी आम है। इसकी जानकारी हर स्‍तर पर होती है। इसपर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई होती है। हालांकि यह जारी रहता है।

इस बार जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम के नेतृत्व में खनन विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की गई है। इस क्रम में तोपचांची और हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच पर स्थित विभिन्न पेट्रोल पंपों से अवैध कोयला लदे करीब 100 ट्रकें पकड़ी गयी है।

जानकारी के मुताबिक तोपचांची से 52 और हरिहरपुर से 46 ट्रकें पकड़ी गयी है। इन सभी के कागजात की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद कोयला तस्‍करों में हड़कंप मच गया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।