
राजस्थान। राजस्थान में शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया। एक वायुसेना का विमान एयरपोर्ट पर लाइट के खंबे से जा टकराया।
जयपुर एयरपोर्ट पर संख्या 39 पर ये हादसा हुआ है। ये हादसा विमान को पार्किंग एप्रन में लगाते समय हुआ है। विमान का एक हिस्सा पोल से टकरा गया।
बताया गया है कि, इस दौरान विमान को अधिक नुकसान नहीं हुआ है। हादसा कैसे हुआ इस मामले की जांच जारी है। एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों के अनुसार एयरफोर्स का विमान पार्क होते समय विमान का विंग हाई मास्टर लाइट के पोल टकरा गया।
इधर अधिकारियों के अनुसार शाम तक विमान के क्षतिग्रस्त पार्ट बदल दिये जाएंगे। उसके बाद जयपुर एयरपोर्ट से इसे रवाना किया जाएगा।