नई दिल्ली। पेट्रोलियम कंपनी ने पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिये हैं। यह कीमत सोमवार यानी 18 अप्रैल की सुबह छह बजे से लागू हो गई है। पंप पर जाने से पहले कीमत जरूर जान लें।
पेट्रोलियम कंपनी द्वारा बीते दिनों लगभग हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत करीब 80 से 85 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ा रही थी। सोमवार को दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। कीमत नहीं बढ़ाई गई।
झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 108.71 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। इसी तरह डीजल 102.02 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 105.41 रुपये प्रति लीटर और 96.67 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 120.51 रुपये प्रति लीटर और 104.77 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 108.96 रुपये और 100.94 रुपये है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 99.83 रुपये है।
अपने शहर का पेट्रोल और डीजल की कीमत आप एक एसएमएस के माध्यम से भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को आरएसपी कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज देना होगा।