केसीआर, गहलोत के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

अन्य राज्य देश
Spread the love

छत्तीसगढ़। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद केसीआर, गहलोत के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

इस दौरान सीएम बघेल ने राज्यपाल से चर्चा भी की। भूपेश बघेल ने भाजपा को छत्तीसगढ़ में जीत की हार्दिक बधाई दी। चुनाव नतीजों पर नजर डालें, तो कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री समेत राज्य के नौ मंत्री हार गये। साथ ही उपमुख्यमंत्री टी.एस. चुनाव हार गये।

अंबिकापुर से सिंहदेव, साजी से रवींद्र चौबे, कवर्धी से मोहम्मद अकबर, आरंग से शिवकुमार डहरिया, कोंडागांव से मोहन मरकाम, सीतापुर से अमरजीत भगत, नवागढ़ से रुद्र गुरु और कोरबा से जय सिंह अग्रवाल।