जूनियर चैंबर रांची के नए अध्‍यक्ष बने विक्रम चौधरी

झारखंड
Spread the love

रांची। जूनियर चैंबर इंटरनेशनल रांची की नई टीम का चयन मतदान के माध्यम से किया गया। चुनाव में संस्था के सदस्यों ने वोट दिए। विक्रम चौधरी को नये अध्यक्ष चुने गए। इस चुनाव में सभी पूर्व अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।

नई टीम में 6 उपाध्यक्ष अभिषेक जैन, निशांत मोदी, पियूष केडिया, रवि आनंद, साकेत अग्रवाल एवं तरुण अग्रवाल चुने गए। सचिव मयंक अग्रवाल, सह सचिव कौशल मुरारका, कोषाध्यक्ष नटवर बाजोरिया को चुना गया।

संस्था के 20 नए निदेशकों का भी चुनाव हुआ। इसमें आदित्य जालान, अक्षत अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, अंकित मोदी, अंकित अग्रवाल, अमन सिंघानिया, अमन पोद्दार, दीपक पटेल, मनदीप सिंह, मोहित बगला, प्रवीण अग्रवाल, राहुल टीबड़ेवाल,रौनक टेकरीवाल, ऋषभ जैन, रोहित दयानी, संकेत सरावगी, संदीप खेमका, शिवी तनेजा, शुभम बुधिया एवं वैभव जैन को चुना गया।

चुनाव प्रक्रिया पूर्व अध्यक्ष सौरभ शाह की अध्यक्षता में गठित टीम की देखरेख में संपन्न हुई। इस टीम में पूर्व अध्यक्ष विजय पटेल, राकेश जैन के साथ सभी पूर्व अध्यक्षों ने अहम भूमिका निभाई।

नव निर्वाचित अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल की रूपरेखा से सभी सदस्यों को अवगत कराया। टीम 2024 ने सभी को विश्वास दिलाया कि आने वाले वर्ष में सभी लोग मिलकर समाज को नई ऊंचाई तक लेकर जाएंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।