उत्तर प्रदेश। बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आई है, जहां झांसी में पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में राशिद उर्फ गेड़ा यूपी एसटीएफ की कार्रवाई में मारा गया है।
राशिद पर कानपुर कमिश्नरेट के थानों में हत्या, लूट, डकैती के दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। यूपी एसटीएफ काफी लंबे समय से इस चर्चित बदमाश के पीछे लगी हुई थी और उसकी तलाश कर रही थी।