रांची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा ने श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व के उपललक्ष्य में पांचवें दिन 18 नवंबर को सुबह 5.15 बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी दर्शन दिऊडी गेट से निकल कर ललित किंगर, मनोहर लाल मिढा, रमेश तेहरी, श्याम लाल गाबा, अर्जुन देव मिढा की गलियों से होते हुए दर्शन दिऊडी गेट वापस पहुंचकर सुबह 7.30 बजे विसर्जित हो गई।
फेरी में गीता कटारिया, बबली दुआ, शीतल मुंजाल, मंजीत कौर, रेशमा गिरधर, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, बबिता पपनेजा, पाली मुंजाल ने ‘हरि के जन सतगुर सतपुरखा बिनउ करउ गुर पास हम कीरे किरम सतगुर शरणाई कर दइआ नाम परगास…’ और ‘सभि जीअ तुमारे जी तूं जीआ का दातारा हरि धिआवहु संतहु जी सभि दूख विसारणहारा..’ एवं ‘तूं जुग जुग एको सदा सदा तूं एको जी तूं निहचल करता सोई….’ जैसे कई शबद गायन के साथ संगत को वाहेगुरु का जाप भी कराया।
सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की। मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की। श्रद्धालुओं ने रास्ते की साफ सफाई तथा पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी कर फेरी का श्रद्धा भाव से स्वागत किया। प्रभात फेरी के समापन पर गुरुद्वारा साहब में श्रद्धालुओं के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया।
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कल की प्रभात फेरी बरियातू रिम्स चौक स्थित डॉ अजय छाबड़ा के आवास जाएगी। फिर वहां से रामेश्वरम स्थित हरिश अरोड़ा, पुरुषोत्तम काठपाल, जगत सिंह सुखीजा, लेखराज अरोड़ा, प्रेम मिढ़ा, प्रकाश अरोड़ा एवं हंसराज अरोड़ा के आवास जाएगी। वहीं, कल की प्रभातफेरी का समापन हो जाएगा। सत्संग सभा द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बस की व्यवस्था भी की गई है।
आज की फेरी में अर्जुन दास मिढा, अशोक गेरा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, जीवन मिढ़ा, मोहन काठपाल, महेंद्र अरोड़ा, राकेश गिरधर, रमेश तेहरी, जीतू अरोड़ा, रमेश गिरधर, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, राजेन्द्र मक्कड़, रमेश पपनेजा, इन्दर मिढ़ा, हरीश तेहरी, भरत गाबा, अश्विनी सुखीजा, पंकज मिढ़ा, पाली मुंजाल, अमर मदान, बसंत काठपाल, हरीश मिढ़ा, हरविंदर सिंह, प्रकाश गिरधर, गौरव मिढ़ा, अमन डावरा, पियूष मिढ़ा, उमेश मुंजाल, गुलशन मिढ़ा, कमल धमीजा, कमल मुंजाल, मनीष गिरधर, सूरज झंडई शामिल हुए।
इसके अलावा रौनक ग्रोवर, अमन सचदेवा, ज्ञान मादन पोत्रा, प्रवीण मुंजाल, प्रमोद चुचरा, ज्ञान दुआ, चंदन गिरधर, मोहित मुंजाल, संतोष बजाज, ममता थरेजा, श्वेता मुंजाल, अमर मुंजाल, कमलेश मुंजाल, गोविंद कौर, भजना देवी डावरा, देवकी मुंजाल, दुर्गी मिढ़ा, हरपाल कौर मिढ़ा, उषा झंडई, नेहा मिढ़ा, अंजना गिरधर, पलक अरोड़ा, पलक थरेजा, अमन कौर, कंचन मिढ़ा, हरदेवी गिरधर, उर्मिला खत्री, बलबीर मिढ़ा, हर्षा मिढ़ा, प्रेमी काठपाल, शीतल अरोड़ा, हरनाम थरेजा, ममता थरेजा, सुषमा गिरधर, नीतू किंगर, स्वीटी सिडाना, जूली गाबा, इशिका काठपाल, रजनी तेहरी, ममता सरदाना, गुड़िया मिढ़ा, गूंज काठपाल समेत अन्य भी शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।