झारखंड के 16 जिलों के 3144 मध्य विद्यालयों में कोई प्रधानाध्यापक नहीं, देखें सूची

शिक्षा झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के स्‍कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अधीन संचालित मध्‍य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के 97 प्रतिशत पद खाली है। कई जिलों के स्‍कूलों में कोई भी प्रधानाध्‍यापक कार्यरत नहीं है। खाली पदों को जल्‍द भरा जाएगा। इसकी प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है।

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद के मुताबिक राज्य के मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 3218 पद हैं। इनमें से 3144 पद वर्तमान में रिक्‍त हैं। मात्र 74 मध्‍य विद्यालयों में ही प्रधानाध्‍यापक कार्यरत है। यानी 97 प्रतिशत पद रिक्त हैं। अब इन रिक्‍त पदों को भरा जा सकेगा।

अहमद ने कहा कि संघ लंबे समय से प्राथमिक शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति देने की मांग उठाता रहा है। अब इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत 20 साल की सेवा पूरी कर चुके प्रारंभिक शिक्षकों को सीधे प्रधानधयापक के पद पर प्रोन्नति दी जाएगी। अब प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के लिए उन्हें स्नातक प्रशिक्षित पद पर पांच वर्षों की सेवा पूरी करने की बाध्यता नहीं होगी।

संघ के अनुसार विभाग के निर्णय के अनुसार प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 से 2016 में नियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक सेवा के 10 वर्षों के बाद ही प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति की अर्हता प्राप्त कर सकेंगे। इसकी अधिसूचना निर्गत करने की तैयारी चल रही है।

मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा है कि विभाग के इस निर्णय से शीघ्र ही राज्य के मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के रिक्‍त पद भरे जा सकेंगे। साथ ही, स्नातक प्रशिक्षित के रिक्त लगभग 7000 पदों पर विषयवार शिक्षक मिल सकेंगे।

इन जिलों में 0 प्रधानाध्‍यापक कार्यरत

रांची : पद 299, कार्यरत 0
धनबाद : पद 237, कार्यरत 0
सरायकेला खरसावां : पद 100, कार्यरत 0
चतरा : पद 81, कार्यरत 0
खूंटी : पद 65, कार्यरत 0
हजारीबाग : पद 124, कार्यरत 0
रामगढ़ : पद 53, कार्यरत 0
सिमडेगा : पद 80, कार्यरत 0
लोहरदगा : पद 74, कार्यरत 0
कोडरमा : पद 53, कार्यरत 0
साहि‍बगंज : पद 87, कार्यरत 0
पाकुड़ : पद 81, कार्यरत 0
गुमला : पद 118, कार्यरत 0
पूर्वी सिंहभूम : पद 195, कार्यरत 0
पश्चिमी सिंहभूम : पद 160, कार्यरत 0
देवघर : पद 167, कार्यरत 0

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।