पलामू। झारखंड के पलामू जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत हाईस्कूल परसिया में पढ़ रहे विद्यार्थी रवि कुमार एवं दुर्गा कुमारी काफी खुश हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने से इन दोनों विद्यार्थियों सहित उनके परिजनों में उत्साह का माहौल है। ‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पांकी की सागालीम पंचायत के मध्य विद्यालय परिसर में लगाए गए शिविर के दौरान विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 4500 रुपये राशि का चेक सांकेतिक रूप से प्रदान किया गया।
योजना का लाभ मिलने पर लाभुक विद्यार्थी दुर्गा कुमारी एवं रवि कुमार ने कहा कि मिली राशि से वे अपनी पसंद की साइकिल खरीदेंगे। अब उन्हें विद्यालय जाने में समस्या नहीं होगी। साइकिल रहने से उन्हें स्कूल जाने में समय की बचत होगी। अतिरिक्त थकान भी नहीं होगी। इससे पढ़ाई में अधिक रुचि आएगी। परीक्षा में अच्छे परिणाम आएंगे।
विदित हो कि झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल योजना से आच्छादित किया जा रहा है। इस योजना के तहत 4500 रुपये की राशि विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना से विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा जारी रखने में मदद मिलती है। नियमित रूप से विद्यार्थी स्कूल जा पाते हैं। यातायात में उन्हें व्यवधान नहीं होती। साथ ही शिक्षा के लिए उनमें रुचि जागृत होती है।
राज्य सरकार द्वारा 24 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक ‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।