Ranchi: साइन नर्सिंग कॉलेज का छात्र फांसी के फंदे से झूला, साथियों ने प्रबंधन पर लगाया ये गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

झारखंड अपराध
Spread the love

रांची। राजधानी रांची स्थित साइन नर्सिंग कॉलेज के छात्र शुभम कुमार ने बुधवार की देर रात कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। आनन-फानन में शुभम के साथियों ने उसे ओरमांझी के इरबा स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है और उसकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

घटना के विरोध में गुरुवार को शुभम के साथ पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। छात्रों ने घटना की सूचना हुटूप टीओपी पुलिस को दी।

दोपहर घटना के बाद कॉलेज के अन्य छात्र-छात्रा आक्रोशित हो गये। सभी छात्र-छात्रा मेदांता पहुंचे, जहां गेट पर ही छात्रों को रोक दिया गया। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने प्रबंधन से मिलने की कोशिश की। प्रबंधन ने मिलने से इंकार कर दिया।

इसके बाद छात्रों ने अपनी फरियाद मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का निर्णय लिया। नेवरी के समीप ओरमांझी वीडीओ विजय कुमार, सीओ नितीन शिवम गुप्ता, आरेमांझी थाना प्रभारी आलोक कुमार, हुटूप टीओपी रघविंद्र चौधरी, मेसरा ओपी प्रभारी ने छात्रों को समझा-बुझाकर रोकने का प्रयास किया।