रामप्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 3 दिसंबर से, 16 टीमें लेगी हिस्‍सा

खेल झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत के हरिगावां गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। हरिगावां बस स्टैंड स्थित खेल मैदान में स्वर्गीय रामप्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 3 दिसंबर को होगा। यह जानकारी स्वर्गीय राम प्रसाद सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष विपुल सिंह ने दी।

विपुल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क मात्र 2 हजार 500 रुपए रखा गया है। इसमें 16 टीमें भाग लेंगी। प्रत्‍येक मैच 14-14 ओवर का होगा। मैच प्रतिदिन सुबह के 11 बजे से शुरू होगा। इच्छुक टीम को भाग लेने के लिए 1 दिसंबर तक कमेटी के पास प्रवेश शुल्क जमा कर देना होगा। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ दी मैच पुरस्कार दिया जाएगा।

विपुल ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ दी सीरीज का प्राइज दिया जाएगा। विजेता टीम को 15 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 8 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी दी जाएगी। फाइनल मैच के सभी खिलाड़ियों को आकर्षक उपहार भी दिया जाएगा।

नियमों की चर्चा करते हुए विपुल सिंह ने कहा कि एलबीडब्ल्यू को छोड़कर बीसीसीआई के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। खेल में अम्पायर का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। एक टीम से खेला हुआ खिलाड़ी दूसरे टीम से नहीं खेलेगा। मुकाबले के समय से 30 मिनट पहले टीम का पहुंचना होगा।

सभी खिलाड़ीयों को लोवर, टी-शर्ट व जूता पहनकर आना अनिवार्य होगा। इस मौके पर कमेटी के सचिव राकेश चंद्रवंशी, उप सचिव नीरज पासवान, कोषाध्यक्ष मनीष पासवान, उप कोषाध्यक्ष राहुल सिंह उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।