प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटेन की मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को किया बर्खास्त, ये बड़ी वजह आई सामने 

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। खबर आई है कि, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने सबसे वरिष्ठ मंत्रियों में से एक सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया है। ब्रिटेन सरकार से जुड़े एक सूत्र के अनुसार पीएम ऋषि सुनक ने यह फैसला सुएला ब्रेवरमैन की ओर से फ़िलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति पुलिस की रणनीति की आलोचना के बाद लिया है।

यहां बताते चलें कि, ब्रेवरमैन ने पिछले हफ्ते शनिवार को हुए एक मार्च को संभालने के पुलिस के तरीके पर निशाना साधते हुए एक लेख प्रकाशित करके पीएम सुनक की मुश्किलें बढ़ा दी थीं।

आलोचकों ने कहा कि, उनके रुख ने तनाव बढ़ाने और दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों को लंदन की सड़कों पर उतरने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद की, जिससे सुनक पर कार्रवाई करने का दबाव पड़ा।