शिक्षा सचिव को एमएसीपी की तकनीकी पहलुओं से अवगत कराएगा मोर्चा

झारखंड
Spread the love

रांची। एमएसीपी संघर्ष मोर्चा के सदस्‍य शिक्षा सचिव के रवि कुमार से मिलेंगे। उन्‍हें शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने की तकनीकी पहलुओं से अवगत कराएंगे। यह निर्णय 21 नवंबर को मोर्चा के बैनर तले हुई बैठक में लिया गया।

मोर्चा के आह्वान पर रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधियों का जुटान मंगलवार को हुआ। इसमें राज्य के तमाम कर्मचारी एवं पूर्ववर्ती बिहार राज्य के शिक्षकों को दिए गए एमएसीपी की तर्ज पर झारखंड के सभी शिक्षकों को भी एमएसीपी का लाभ दिए जाने की कार्य योजना बनाई गई।

राज्य के तमाम शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों ने इस दिशा में तन, मन एवं धन से सहयोग देने की बात कही है। इस दिशा में सरकार के सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ-साथ राज्य के मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, ध्यानाकर्षण समिति के सभापति सहित विधानसभा सदस्यों के समक्ष उक्त संबंध में बारंबार अपील करने पर सहमति बनी। इसके अतिरिक्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के सक्रिय शिक्षक प्रतिनिधियों का एक 21 सदस्ययीय कमेटी गठि‍त करने का निर्णय हुआ।

उक्त कमेटी 23 नवंबर, 2023 को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव से मिलकर एमएसीपी के संदर्भ में सभी तकनीकी पहलुओं से अवगत कराएगी। सभी शिक्षकों को एमएसीपी देने की मांग रखेंगी।

मौके पर अमरनाथ झा, गंगा प्रसाद यादव, नरेंद्र कुमार यादव, बाबूलाल झा, अमीन अहमद, अरुण कुमार दास, मुकेश कुमार सिंह, रामसेवक तिवारी, अजय कुमार, देवेंद्र कुमार चौधरी, राकेश कुमार, रामेश्वर सेठ, अनिल कुमार, अजय कुमार, आनंद कुमार मिंज, कन्हैया ठाकुर, शैलेंद्र कुमार झा, मकसूद जफर हादी, मोहम्मद फखरुद्दीन, समीर श्रीवास्तव मौजूद थे।

इसके अलावा राकेश श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार झा, कन्हैया ठाकुर, विजेंद्र कुमार चौबे, राजेश उरांव, योगेंद्र तिवारी, अजय कुमार, अजय कुमार गुप्ता, प्रेमचंद बेदिया, शमशाद आलम, रामसेवक तिवारी, विजय कुमार, मकसूद जफर हादी, सुमित कुमार, शैलेश मिश्रा, विवेक कुमार, प्रेम साहू, नकुल सिंह, रामकिशोर काशी, सफदर इमाम, उमेश कुमार महतो, संजीव ठाकुर, आनंद कुमार मिंज, अनिल कुमार, रामेश्वर सेठ, मुकेश कुमार सिंह, मधुमिता कुमारी, राकेश कुमार, देवेंद्र कुमार चौधरी, अजय कुमार सहित राज्य के विभिन्न शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।