नई दिल्ली। कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल (SECL) के नए डीपी बिरंची दास होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इस पद के लिए उनके नाम की अनुशंसा कर दी है। वह वर्तमान में एमसीएल (MCL) में जीएम के तौर पर कार्यरत हैं।
इस पद के लिए बोर्ड ने आज यानी 2 नवंबर को इंटरव्यू लिया। इसमें कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनी सहित देश के अन्य प्रतिष्ठानों के 12 अधिकारियों ने भाग लिया। इंटरव्यू के बाद बिरंची दास के नाम की अनुशंसा बोर्ड ने की। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह पद संभालेंगे।
इंटरव्यू में ईसीएल के जीएम रमेश चंद्र महापात्र, सीसीएल के जीएम हर्षद दातर, डब्ल्यूसीएल के जीएम पी नरेंद्र कुमार, बीसीसीएल के जीएम दिलीप कुमार बेहरा और बिद्युत साह, एमसीएल के जीएम बिरंची दास, एनसीएल के जीएम संदीप कुमार शाह, कोल इंडिया के जीएम गौतम बनर्जी, एनबीसीसी के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मानस कविराज, सेल के जीएम टी जी कांकेर और संजय द्विवेदी, इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस के राजेंद्र कुमार अग्रवाल शामिल हुए।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।