मुसाबनी। बड़ी खबर झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी वन क्षेत्र के ऊपरबांधा जंगल से आई है, जहां तीन हाथी के बच्चे समेत पांच हाथियों की मौत हो गई है। इन हाथियों की मौत 33 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से हुई है।
घटना सोमवार रात की है, लेकिन मंगलवार दोपहर 1:00 बजे तक वन विभाग को मामले की भनक तक नहीं थी। कुछ ग्रामीण सूखी लकड़ियां और पत्ते लाने के लिए जंगल की ओर गए थे। उन्होंने ही हाथियों को मृत देखा। ग्रामीण मृत हाथियों की फोटो खींचकर लाए, तब जाकर मामला उजागर हुआ।
मृत हाथियों में तीन बच्चे, एक नर हाथी और एक मादा हाथी शामिल हैं। इन हाथियों की मौत के पीछे का कारण वन विभाग की लापरवाही बताई जा रही है। दरअसल, ऊपरबांधा जंगल में महज 11 फीट ऊपर से ही 33 हजार वोल्ट का तार गुजरा है।
इधर, वन विभाग ने कुछ दिन पहले ही जंगल में ट्रेंच खोदा है और मिट्टी का टीला बगल में ही पड़े रहने दिया। इसी रास्ते से हाथी गुजर रहे थे। रास्ता पार करने के दौरान मादा हाथी मिट्टी के टीले पर चढ़ गई और ऊपर से गुजर रहे तार से सट गई।
इस तरह मादा हाथी करंट का शिकार हो गई। वहीं, हाथी के बच्चे भी उसके पैर और सूंढ़ के संपर्क में थे। एक-एक कर पांचों हाथी करंट का शिकार हो गए और सभी की मौत हो गई।