इजरायल ने हमास के सबसे खतरनाक आतंकी अबू जिना को किया ढेर, गाजा पट्टी के आधे इलाके पर कब्जा

दुनिया
Spread the love

इजरायल। इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच बीते एक महीने से जंग जारी है। बुधवार को इजरायल ने अपने सबसे बड़े दुशमन व खतरनाक आतंकी मोहिन अबू जिना को ढेर कर दिया।

इजरायल का दावा है कि युद्ध अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। इस दौरान इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के करीब आधे इलाके पर अब कब्जा जमा लिया है। जमीनी अभियान में हमास के गिने चुने ठिकाने नष्ट किये जा रहे हैं।

हमास के 20 अधिक बड़े कमांडर और 1000 से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इसी कड़ी में इजरायली सेना ने आज (बुधवार) हमास के ‘रॉकेट मैन’ कहे जाने वाले खतरनाक आतंकी मोहसिन अबू जिना को खत्म कर दिया है। अबू जिना हमास की रॉकेट फैक्ट्री का हेड था, जहां एक से बढ़कर एक अत्याधुनिक रणनीतिक हथियार और रॉकेट विकसित किए जाते थे। 

इजरायल में 7 अक्टूबर को हुए हमास के आतंकी हमले अबू जिना की अहम भूमिका थी। उसके बनाए रॉकेट से हमास से इजरायल का सबसे ज्यादा नुकसान किया था। इससे पहले मंगलवार को इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने हमास की दीर अल-बलाह बटालियन के कमांडर वाएल असेफा को मार गिराया था। उसने सेंट्रल कैंप ब्रिगेड के कमांडरों के साथ इजरायल में हुए नरसंहार के दौरान हमास के आतंकवादियों को भेजने में मदद की थी।

उसके बाद भी कई आतंकी वारदातों में शामिल था। उसे साल 1992-1998 के बीच इजरायल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से जेल की सजा मिली थी। इसके साथ ही आईडीएफ ने कई अहम कमांडरों को गाजा के सुरंगों में घेर रखा है।