- राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक संघ के शिक्षक हुए लामबंद
रांची। एमएसीपी संघर्ष मोर्चा ने शिक्षा सचिव कार्यालय में 23 नवंबर, 2023 को ज्ञापन सौंपा। शिक्षा सचिव की अनुपलब्धता की स्थिति में मोर्चा के सदस्यों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार से मुलाकात की।
सदस्यों ने राज्य के सभी कोटि (प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक) के शिक्षकों को राज्य के कर्मचारियों और पूर्ववर्ती बिहार राज्य के शिक्षकों के समान एमएसीपी का लाभ देने के लिए सभी तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया। उक्त संदर्भ में मांगें रखीं। इसपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि शिक्षकों के लिए एमएसीपी का लाभ देने की तैयारी चल रही है। इस सम्बन्ध में शिक्षा सचिव के रवि कुमार के संज्ञान में देते हुए अग्रेतर कार्य करने की बात कही।
मोर्चा के संयोजक अमीन अहमद एवं प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने कहा कि राज्य के शिक्षकों को अब तक एमएसीपी का लाभ नहीं मिल पाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी लड़ाई अंत तक जारी रहेगी।
मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के शिक्षक संगठनों के अमरनाथ झा, अमीन अहमद, अरुण कुमार दास, दीनानाथ सिंह, नरेंद्र कुमार यादव, गंगा प्रसाद यादव, बाबूलाल झा, आशुतोष कुमार, शैलेंद्र झा, कन्हैया ठाकुर, मकसूद जफर हादी, मंजीत सिंह सहित कई शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।