- श्री गुरु सिंह सभा, रामगढ़ के पदधारियों ने गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा की प्रबंधक कमेटी से की मुलाकात
रांची। रामगढ़ स्थित श्री गुरु सिंह सभा के पदधारियों ने गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा की बीप्रबंधक कमेटी से मुलाकात की। रामगढ़ में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के आयोजन को लेकर सलाह मशवरा किया। सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने रामगढ़ से आए सिख प्रतिनिधिमंडल को इस वर्ष भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि श्री गुरु सिंह सभा का प्रतिनिधिमंडल रामगढ़ में मनाए जाने वाले श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व रांची के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड और श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णानगर कॉलोनी से तालमेल कर ही करता है। इसके तहत रांची के कार्यक्रम में विशेष रूप से पधार रहे कीर्तनी जत्था का भी एक दीवान रामगढ़ में आयोजित किया जाता है। रांची और रामगढ़ दोनों तरफ से तीनों संस्थाओं द्वारा श्रद्धालुओं को ले आने जाने के लिए निशुल्क बसों की व्यवस्था भी की जाती है। इसके अलावा रामगढ़ के नगर कीर्तन के लिए रांची से ही पुष्प सज्जित वाहन उपलब्ध कराया जाता है।
इस मुलाकात में सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल, मनीष मिढ़ा, अशोक गेरा, सुरेश मिढ़ा, नरेश पपनेजा, विनोद सुखीजा, रमेश पपनेजा, गुरु सिंह सभा रामगढ़ के उप प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, हैप्पी छाबड़ा, रघुबीर सिंह एवं कुलवंत मारवाह समेत अन्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।