महज 90 रुपए की खातिर दोस्तों के हाथों मारा गया था यह दुकानदार, तीन आरोपी गिरफ्तार

अपराध झारखंड
Spread the love

पलामू। पलामू पुलिस ने तरहसी थाना क्षेत्र के विनायक में दुकानदार नकुल सिंह हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर मामले का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा और फायर की गई गोली का खोखा बरामद किया है।

इसको लेकर रविवार को एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि दुकानदार नकुल सिंह हत्याकांड के आरोपी विकास भुइयां, संदीप कुमार और नित्यम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि संदीप कुमार ने ही दुकानदार नकुल को गोली मारी थी।

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मात्र 90 रुपए के लिए दुकानदार की हत्या की गई थी। हत्या उसके दोस्तों ने ही की थी। एसपी ने बताया कि तीनों आरोपी नकुल सिंह के दुकान में बैठ कर शराब पी रहे थे। इस दौरान बिल 340 रुपए का हुआ था। आरोपियों के पास 250 रुपए ही थे। बाकी के 90 रुपए के लिए तीनों की नकुल से बहस होने लगी। विवाद बढ़ा तो नकुल ने संदीप को पकड़ लिया। इसी दौरान संदीप ने नकुल को गोली मार दी।

एसपी ने बताया कि हत्या के बाद परिजनों ने दूसरे शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने अनुसंधान किया तो मामला खुला। इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि पुलिस यह पता लगा रही है कि गिरफ्तार आरोपी और एफआईआर के आरोपियों के बीच संबंध है या नहीं।

एसपी ने बताया कि हथियार बेचने वाले का नाम भी पुलिस को पता चल गया है। पुलिस पूरे मामले में अभियान चला रही है। एसपी ने बताया संदीप को हथियार रखने का शौक था।