HMS में बगावत का दिखा असर, किनारे किए गए नाथूलाल पांडेय

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। हिन्‍द मजदूर सभा (HMS) में संबद्ध यूनियनों की बगावत का असर दिखा। सभी यूनियनों के विरोध के बाद नाथूलाल पांडेय किनारे लगा दिए गए। उन्‍हें कोल इंडिया की विभिन्‍न कमेटियों से भी हटाया जा सकता है। HMS के महामंत्री हरभजन सिंह सिधू ने निर्णय से कोल इंडिया अध्यक्ष को अवगत कराया है। उन्‍हें पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।

सिंधू ने पत्र में लिखा है कि 10 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्‍ली‍ स्थित हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय मुख्यालय में महासंघ की बैठक हुई। इसमें देश भर से कोल इंडिया लिमिटेड, वेस्टर्न कोल फील्ड, एनसीएल, जनता मजदूर संघ एसईसीएल, ईसीएल, सीसीएल, आरकेएमयू, बीसीसीएल, केआईएमपी, एमसीएल जैसे अन्‍य सहयोगी संगठनों के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

कोयला कर्मियों के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक बुलायी गयी थी। जनवरी, 2024 में होने वाली एचएमएस की वार्षिक आम बैठक के समाधान के लिए नवीनतम स्थिति, हिंद खदान मजदूर महासंघ के अन्य संगठनात्मक मुद्दों के साथ, हिंद खदान मजदूर सभा के महासचिव राजेद्र सिंघा दुखद निधन के साथ, महासंघ को सुधार की जरूरत आदि मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई।

नेताओं ने एक स्वर में आग्रह किया कि वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था द्वारा श्रमिकों के अधिकारों पर तेज हमले को ध्यान में रखते हुए हिन्द मजदूर सभा के महासचिव ही हिन्द खदान मजदूर महासंघ के महासचिव का भी कार्यभार संभालेंगे। उन्हें विभिन्न समितियों के लिए सदस्यों को नामांकित करने के लिए अधिकृत किया। वर्तमान नामांकन की समीक्षा कर सकते हैं। जहां आवश्यक हो, वहां आवश्यक परिवर्तन कर सकते हैं।

सिंधू ने कहा कि सर्वसम्मत निर्णय का सम्मान करने के अलावा अधोहस्ताक्षरी के पास कोई अन्य विकल्प नहीं था। अतः यह सूचित किया जाता है कि अब से अधोहस्ताक्षरी हिन्द खदान मजदूर महासंघ के महासचिव के रूप में कार्य करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोयला उद्योग के संबंध में सभी पत्राचार महासचिव एचएमएस एवं हिंद खदान मजदूर महासंघ, नई दिल्ली को संबोधित किया जाएगा।

बतातें चलें कि कोयला कंपनियों में संचालित एचएमएस से संबद्ध यूनियन के प्रतिनिधियों ने सिधू को पत्र लिखा था। उसमें कहा था कि नाथूलाल पांडेय हिन्‍द खदान मजदूर फेडरेशन को पॉकेट संस्‍था के रूप चल रहे हैं। उन्‍होंने पांडेय के रहते हुए काम करने पर सहज नहीं होने की बात कही थी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।